Friday, April 20, 2012

ग़ज़ल




प्रिय मित्रो, ब्रेक के बाद एक बार फिर आपके सम्मुख उपस्थित हूँ… इस बार इतनी देर हो गयी कि क्षमा मांगने की भी हिम्मत नहीं पड़ रही है। बहरहाल तीन ग़ज़लें प्रस्तुत कर रहा हूँ। आपकी प्रतिक्रिया की बेसब्री से प्रतीक्षा रहेगी..



1.
पूरा परिवार एक कमरे में
कितने संसार एक कमरे में

हो नहीं पाया बड़े सपनो का
छोटा आकार एक कमरे में

शोरगुल नींद पढ़ाई टी वी
रोज़ तकरार एक कमरे में

ज़िक्र दादा की उस हवेली का
सैकड़ों बार एक कमरे में

एक घर हर किसी की आँखों में
जिसका विस्तार एक कमरे में


2.
खूब हसरत से कोई प्यारा-सा सपना देखे
फिर भला कैसे उसी सपने को मरता देखे

अपने कट जाने से बढ़कर ये फ़िक्र पेड़ को है
घर परिंदों का भला कैसे उजड़ता देखे

मुश्किलें अपनी बढ़ा लेता है इन्सां यूँ भी
अपनी गर्दन पे किसी और का चेहरा देखे

बस ये ख्वाहिश है, सियासत की, कि इंसानों को
ज़ात या नस्ल या मज़हब में ही बंटता देखे

जुर्म ख़ुद आके मिटाऊंगा कहा था, लेकिन
तू तो आकाश पे बैठा ही तमाशा देखे

छू के देखे तो कोई मेरे वतन की सरहद
और फिर अपनी वो जुर्रत का नतीजा देखे


3.
दर्द जब बेजुबान होता है
कोई शोला जवान होता है

आग बस्ती में सुलगती हो कहीं
खौफ में हर मकान होता है

बाज आओ कि जोखिमों से भरा
सब्र का इम्तिहान होता है

ज्वार-भाटे में कौन बचता है
हर लहर पर उफान होता है

जुगनुओं की चमक से लोगों को
रोशनी का गुमान होता है

वायदे उनके खूबसूरत हैं
दिल को कम इत्मिनान होता है
00

Sunday, November 13, 2011

ग़ज़ल




प्रिय मित्रो, पिछ्ली पोस्ट में छ्पी ग़ज़लों पर आपकी प्रतिक्रियायों के लिए आभार… इस बार दो ताज़ा ग़ज़लें प्रस्तुत हैं। अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
-लक्ष्मी शंकर वाजपेयी


दो ग़ज़लें
1



ज़हर से जैसे वो अमृत निकाल देता है..
दरख़्त धूप को साए में ढाल देता है

अवाम आँखे बिछाता है कि हल होंगे सवाल
अजब निज़ाम है उलटे सवाल देता है

हमेशा ख़ुद पे लगी तोहमतें छुपाने को
वो अपने रौब का सिक्का उछाल देता है .

ख़ुद ही फँस जाते हैं आ आ के परिंदे उसमे
इतने रंगीन वो रेशम के जाल देता है

उसी को सौंप दो सारी मुसीबतें अपनी
वो एक लम्हे में सब कुछ संभाल देता है

वो ज़ुल्म करते रहें हम कोई गिला न करें
ये एहतियात तो मुश्किल में डाल देता है

उसी को मिलते हैं मोती भी यक़ीनन इक दिन
जो गहरे जा के समंदर खंगाल देता है

जो अपने वक़्त में नफ़रत से मार डाले गए
उन्ही की आज ज़माना मिसाल देता है

2



भीगे थे साथ साथ कभी जिस फुहार में
ये उम्र कट रही है उसी के खुमार में

तकते हैं खड़े दूर से सैलाब के मारे
मग़रूर नदी आयेगी कब तक उतार में

मजबूर थी बिचारी दिहाड़ी की वजह से
आई तड़पता छोड़ के बच्चा बुखार में

ये साज़ भी इंसानी हुनर की मिसाल हैं
संगीत उतर आता है लोहे के तार में

अपराध पल रहा है सियासत की गोद में
बच्चा बिगड़ने लगता है ज्यादा दुलार में

फ़रियाद अगर रब ने तुम्हारी नहीं सुनी
कोई कमी तो होगी तुम्हारी पुकार में
00

Sunday, October 2, 2011

ग़ज़ल



प्रिय मित्रो
हाइकु कविताओं पर आपकी प्रतिक्रियाओं के लिए आभार… इस बार छोटी बहर की तीन ग़ज़लें… आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी…

- लक्ष्मी शंकर वाजपेयी


तीन ग़ज़लें

1


तू है बादल
तो, बरसा जल

महल के नीचे
मीलों दलदल

एक शून्य को
कितनी हलचल

नाम ही माँ का
है गंगा जल

छाँव है ठंडी
तेरा आँचल

नन्ही बिटिया
नदिया कलकल

तेरी यादें
महकें हर पल

और पुकारो
खुलेगी सांकल


2
अमन का नया सिलसिला चाहता हूँ
जो सबका हो ऐसा खुदा चाहता हूँ

जो बीमार माहौल को ताजगी दे
वतन के लिए वो हवा चाहता हूँ

कहा उसने धत इस निराली अदा से
मैं दोहराना फिर वो ख़ता चाहता हूँ

तू सचमुच ख़ुदा है तो फिर क्या बताना
तुझे सब पता है मैं क्या चाहता हूँ

मुझे ग़म ही बांटे मुक़द्दर ने लेकिन
मैं सबको ख़ुशी बांटना चाहता हूँ

बहुत हो चुका छुप के डर डर के जीना
सितमगर से अब सामना चाहता हूँ

किसी को भंवर में न ले जाने पाए
मैं दरिया का रुख़ मोड़ना चाहता हूँ


3
खूब नारे उछाले गए
लोग बातों में टाले गए

जो अंधेरों में पाले गए
दूर तक वो उजाले गए

जिनसे घर में उजाले हुए
वो ही घर से निकाले गए

जिनके मन में कोई चोर था
वो नियम से शिवाले गए

पाँव जितना चले उनसे भी
दूर पांवों के छाले गए

इक ज़रा सी मुलाक़ात के
कितने मतलब निकले गए

कौन साज़िश में शामिल हुए
किनके मुंह के निवाले गए

अब ये ताज़ा अँधेरे जियो
कल के बासी उजाले गए

Thursday, September 1, 2011

हाइकु




प्रिय मित्रो
गीतों पर आपकी प्रतिक्रियायों के लिए आभार… इस बार कुछ हाइकु कवितायेँ सांझा कर रहा हूँ… अपनी मूल्यवान टिप्पणियाँ अवश्य भेजिएगा…प्रतीक्षा रहेगी…
लक्ष्मी शंकर वाजपेयी

१.
उठाये प्रश्न !
फिर खोजे उत्तर
हुए अमर ...

२.
कैसे बदले
सड़ी गली व्यवस्था
सब बेचैन ..

३.
सब से खुश
वो जो नहीं जानता
सुविधाओं को

४.
पूछा स्वयं से
कौन हूँ मैं क्या हूँ मैं !
उत्तर शून्य


५.
एक कंकरी
अनगिन लहरें
शांत झील में

६.
धारा को बांधा
नदी का तीव्र क्रोध
बना बिजली ..

७.
की बगावत
नीव के पत्थरों ने
ढहे महल

८.
डर ही डर
घर हो या बाहर
जाएँ तो कहाँ

९.
परिचित हूँ
जीवन के अंत से
किन्तु जियूँगा

१०.
क्या पा लिया था
ये तब जाना जब
उसे खो दिया ...

११.
चुने भेड़ों ने
समारोह पूर्वक
स्वयं शिकारी…

Monday, August 1, 2011

गीत




प्रिय मित्रो,
मेरे माहियों पर आपकी टिप्पणियों के लिए ह्रदय से आभार… इस बार अगस्त माह जो देश प्रेम की महक लेकर आता है, को देखते हुए अपने दो गीत आपसे सांझा कर रहा हूँ… आपकी मूल्यवान टिप्पणियों की हमेशा की तरह प्रतीक्षा रहेगी…
-लक्ष्मी शंकर वाजपेयी


एक
ऐ वतन के शहीदो नमन
सर झुकाता है तुमको वतन…

जिंदगी सामने थी खड़ी
लेके सौगातें कितनी बड़ी
सबको ठोकर लगा चल दिए
मौत का हंस के करने वरण

अपने पूरे ही परिवार के
तुम ही खुशियों के आधार थे
इक वतन की खुशी के लिए
हर खुशी तुम ने कर दी हवन

जो उठाई थी तुमने क़सम
देश की आन रक्खेंगे हम
अपने प्राणों की बाज़ी लगा
खूब तुमने निभाया वचन

अपने लहू से तुमने लिखा
इक महाकाव्य बलिदान का
पीढ़ियों तक जो सिखलाएगा
जीने मरने का सबको चलन ...

दो
माँ की ममता, फूल की खुशबू, बच्चे की मुस्कान का
सिर्फ़ मोहब्बत ही मज़हब है हर सच्चे इंसान का

किसी पेड़ के नीचे आकर राही जब सुस्ताता है
पेड़ नहीं पूछे है किस मज़हब से तेरा नाता है
धूप गुनगुनाहट देती है चाहे जिसका आँगन हो
जो भी प्यासा आ जाता है, पानी प्यास बुझाता है
मिट्टी फसल उगाये पूछे धर्म न किसी किसान का ...

ये श्रम युग है जिसमे सबका संग-संग बहे पसीना है
साथ-साथ हंसना मुस्काना संग-संग आंसू पीना है
एक समस्याएँ हैं सबकी जाति धर्म चाहे कुछ हो
सब इंसान बराबर सबका एक सा मरना जीना है
बेमानी हर ढंग पुराना इंसानी पहचान का ...

किसी प्रांत का रहनेवाला या कोई मज़हब वाला
कोई भाषा हो कैसी भी रीति रिवाजों का ढाला
चाहे जैसा खान-पान हो रहन सहन पहनावा हो
जिसको भी इस देश की मिट्टी और हवाओं ने पाला
है ये हिन्दुस्तान उसी का और वो हिन्दुस्तान का
00

Saturday, June 25, 2011

माहिया




प्रिय मित्रो गीतों पर आपकी मूल्यवान टिप्पणियों के लिए हृदय से आभार.. इस बार आपसे कुछ "माहिये" सांझा करना चाहता हूँ। ‘माहिया’ तीन पंक्तियों का छोटा सा छंद है जो १२-१०-१२ मात्राओं में रचा जाता है। आपकी टिप्पणियों की हमेशा की तरह प्रतीक्षा रहेगी ...
लक्ष्मीशंकर वाजपेयी


कुछ माहिये

इस दर्द की बस्ती में ..
खो जाऊं कैसे ..
अपनी ही मस्ती में ..



है कैसी डगर जीवन
ठोकर ही ठोकर
बस उलझन ही उलझन



जीवन वो कहानी है
जितना जान सके
उतनी अनजानी है


जीवन इक लोरी है
झूला सपनों का
औ वक़्त की डोरी है


क्या प्यार का जादू है !
सारी दिशाओं में
बस तेरी खुशबू है


वो भी दुःख ढोता है
बारिश के ज़रिये
ईश्वर भी रोता है


जब उम्र ये पूरी है ..
अमृत क्यूँ खोजूं ..
मरना भी ज़रूरी है


बस ये ही तरीका है .
दिल में रंग भरो
वरना सब फीका है

Wednesday, May 18, 2011

गीत



मित्रो,
इस बार मैं दो अलग अलग रंग के गीत आपसे साँझा कर रहा हूँ आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी ..
-लक्ष्मीशंकर वाजपेयी

दो गीत

(1)
कभी कभी जीवन में ऐसे भी कुछ क्षण आये
कहना चाहा पर होठों से बोल नहीं फूटे…

महज़ औपचारिकता अक्सर
होठों तक आयी
रहा अनकहा जो उसको,
बस नज़र समझ पायी

कभी कभी तो मौन ढल गया जैसे शब्दों में
और शब्द कोशों वाले सब शब्द लगे झूठे ...

जिनसे न था खून का नाता,
रिश्तों का बंधन
कितना सारा प्यार दे गए
कितना अपनापन

कभी कभी उन रिश्तों को कुछ नाम न दे पाए
जीवन भर जिनकी यादों के अक्स नहीं छूटे...
बोल नहीं फूटे ...

(2)
क़दम क़दम दहशत के साए !
जीते हैं भगवान भरोसे ..

इस दूषित मिलावटी युग में, जो साँसें लीं या जो खाया
नहीं पता जाने अनजाने, दिन भर कितना ज़हर पचाया
हद तो ये है दवा न जाने राहत दे या मौत परोसे ..
जीते हैं भगवान भरोसे…

घर से बाहर क़दम पड़े तो शंकित मन घबराए
घर में माँ पत्नी पल पल देवी देवता मनाये
सड़क निगल जाती है पल में बरसों के जो पाले पोसे ..
जीते हैं भगवान भरोसे…

नहीं पता कब कहाँ दरिंदा बैठा घात लगाए
हँसते गाते जीवन के चिथड़े चिथड़े कर जाए
एक धमाका छुपा हुआ लगता है गोशे गोशे ..
जीते हैं भगवान भरोसे…

रोज़ हादसों की सूची पढ़ सुन कर मन डर जाए
बहुत बड़ी उपलब्धि मृत्यु जो स्वाभाविक मिल जाए
आम आदमी के वश में बस जिसको जितना चाहे कोसे ..
जीते हैं भगवान भरोसे…
00